बीकानेर (Hello Bikaner News) : रामावत समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का हुआ सम्मान। श्रीमद्स्वामी रामानंदाचार्य महाराज की जयंती के मौके पर अंसल सिटी स्थित रामावत समाज भवन में रामानंदाचार्य महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंहत केशुदास जी महाराज, कांग्रेसी नेत्री शांति देवी, राष्ट्रीय युवा महासचिव गजेन्द्र रामावत, एडवोकेट संजय रामावत, मुरली रामावत, जयमलसर सरपंच पवन रामावत, मोहन दास, वरिष्ठ कार्यकारिणी संरक्षक जयकिसन वैष्णव, अध्यक्ष भीखूलाल रामावत रहे। जयंती महोत्सव गुरुवंदन व आरती के साथ विधिवत शुरूआत हुई।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साध ने बताया कि महोत्सव में समाज के वरिष्ठजनों, 10वीं, 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वालों विद्यार्थियों प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही वर्ष 2018-19 में आयोजित समाज की क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई और इन प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे समाज बंधुओं ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।
जयंती संयोजक अध्यक्ष बृजमोहन रामावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजबंधुओं से अपील और प्रंण लिया कि सामाजिक कुरीति ओढ़ावणी लेने व देने की परम्परा बंद होनी चाहिए। जिस पर सभी उपस्थित समाजबंधुओं ने समर्थन किया।
जयंती समारोह में यह रहे उपिस्थत
महोत्सव में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष महेन्द्रकुमार साध, खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत, गोविन्द रामावत, रणजीत साध, कोषाध्यक्ष जयकिशन रामावत, एडवोकेट संजय रामावत, कपिल रामावत, राजेश रामावत, ओमप्रकाश रामावत, एडवोकेट कन्हैयालाल रामावत, सचिव रामचन्द्र वैष्णव, नाल पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत, घनश्याम रामावत, दिनेश रामावत, कोषाध्यक्ष शिवशंकर स्वामी, नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष संतोष रामावत, आरपीआई सुनील रामावत, मोहनदास रामावत, माणकदास, नंदूकिशोर रामावत, बजरंग रामावत, बी.डी रामावत, पत्रकार मुकेश रामावत सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत ने किया।