विप्र फाउंडेशन बीकानेर

Share

बीकानेर hellobikaner.in विप्र फाउंडेशन बीकानेर का प्रतिनिधि मंडल जोन 1 बी के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में बीकानेर एसडीएम को ज्ञापन देकर ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र के लिए बेवजह आपेक्ष लगाने पर विरोध जताया।

 

विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि EWS प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र हेतु गृह विभाग ग्रुप (9) द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार आवेदन किए जाने के पश्चात EWS, तहसील उपखण्ड कार्यालय स्तर पर आवश्यक कागजाद उपलब्ध करवाने के बावजूद  भी अनर्गल व अनावश्यक आपत्तियां दर्ज कर ऊक्त आवेदन लौटकर वक्त जाया कर रहे है।

 

 

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की प्रति मय ज्ञापन एसडीएम अरुण प्रकास शर्मा को सौंप कर कहा कि प्रशासन की उदासीनता के चलते समाज मे भारी आक्रोश व्याप्त है आवेदनकर्ताओ एक माह से अपने प्रमाण पत्र जारी होने के इंतजार में है इस सम्बंध में पूर्व कई बार लिखित- मौखिक तरीके से प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है।

 

एडवोकेट सुखदेव व्यास ने बताया कि पूरे विषय की गम्भीरता को समझते हुए एसडीएम अरुण प्रकास शर्मा ने शिष्टमंडल को कल 5 जून को प्रशासन के संघ वार्ता के लिए बुलाया है और कहा त्वरित समाधान के लिए रहेगा प्रयास।

 

प्रतिनिधि मंडल में युवा शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल, युवा उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेशचंद्र उपाध्याय, के.सी.ओझा, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा आदि शामिल थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page