सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर

सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर

Share

बीकानेर hellobikaner.com सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय विशाल मेडिकल एवं सर्जरी शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। बेगानी फाउन्डेशन मुंबई के सहयोग से आयोजित शिविर में डे-केयर अस्पताल के माध्यम से अन्र्तराष्टीय ख्याति प्राप्त बीकानेर मूल के मुंबई प्रवासी चिकित्सक डाॅ. मानमल बेगानी व अस्पताल की टीम ने सेवाएं दी।

शिविर में डाॅ. बेगानी ने पाईल्स, हर्निया, फिशर, फिस्टुला व हाइड्रोसिल सहित अन्य रोगों की सर्जरी की। सर्जरी वाले रोगियों को सामान्य स्थिति के कारण अनेक को शुक्रवार को ही छुट्टी दे दी गई। शिविर में लेप्रोस्काॅपी एवं जनरल सर्जन डाॅ.बजरंग टाॅक ने भी सेवाएं दी।

संस्था के मुख्य प्रबंधक मनीष बोथरा ने बताया कि शिविर में 18 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया उनमें 10 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन कर दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस तरह के निःशुल्क शिविर समय-समय पर आयोजित कर रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन- डाॅ.मानमल बेगानी ने शिविर के समापन पर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने सरकारी नीति मे डे केयर सर्जरी लागू करने  के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित अनेक जन प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें अस्पतालों में डे केयर ऑपरेशन सुविधा विकसित करने का सुझाव दिया है। डे केयर चिकित्सा से रोगियों व अस्पताल में कम खर्च लगेगा तथा रोगियों को भी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि मुंबई में डे केयर सर्जरी का सफल प्रयोग किया गया है। वहां विभिन्न रोगों का ऑपरेशन कर उसी दिन रोगी को घर भेज दिया जाता है। डे केयर सर्जरी से करोड़ रुपए की बचत होगी उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में उन्होंने नागपुर में डे केयर सर्जरी शुरू की थी और वे अब तक 15 हजार से अधिक ऑपरेशन कर चुके है। इस अवसर पर चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल भी मौजूद थे। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की साध्वीश्री शशि प्रभा की षिष्याओं ने भी अस्पताल में आकर रोगियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page