बीकानेर hellobikaner.com रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार का भाई और बहने बेसब्री से इंतज़ार किया करते है। लेकिन बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ धीरदेसर चोटियान गांव के एक परिवार में ये खुशियाँ मातम में बदल गई।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में स्थित इस गांव के भंवरसिंह के पुत्र सोहनसिंह की मौत हो गई। सोहनसिंह की चार बहिनें सोहनसिंह की कलाई पर राखी बांधने के लिए इंतज़ार कर रही थी। सोहनसिंह की एक हादसे में मौत हो गई।
घटना बुधवार की बताई जा रही है जब सोहनसिंह खेत की ढाणी से सुबह अपने परिवार सहित ऊंट गाड़े पर सवार होकर गाँव से बाजार सामान लेने आ रहा था। जैसे ही ऊंट गाड़े ने गाँव में प्रवेश किया, ऊंट बिदकने लगा। ऊंट जोर से कूदने लगा तो गाड़े पर सवार सोहनसिंह की पत्नी व पांच बच्चे गाड़े से नीचे गिर गए।
सोहनसिंह भी ऊंट गाड़े नीचे गिर गया लेकिन वो नीचे गिरते ही बेहोश हो गया। वहां उपस्थित गाँव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से ऊंट पर काबू पाया और सोहनसिंह को बीकानेर के पी बी एम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई पूर्ण सिंह पुत्र भंवरसिंह भाटी निवासी धीरदेसर चोटियान ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।