हैलो बीकानेर न्यूज। बीकानेर के रामपुरिया हवेली के पिछे, छिपां के मौहल्ले में शिव धोबी का मकान है वहां दिनांक 21 जुलाई को लगभग दोपहर 12:30 बजे विद्युत विभाग के कर्मचारीयों द्वारा सड़क में खड्डा खोद कर एक पोल (खम्भा) लगाया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारीयों ने पोल लगाने के बाद खड्डे को भरा ही नहीं जिससे बीकानेर में आई जबरदस्त बारिश से उस खड्डे के जरिये पानी शिव धोबी के घर के निचे चला गया और उसका घर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। देखे वीडियो ….
मकान मालिक शिव धोबी ने बताया कि उसने विद्युत कर्मचारीयों ने ऐसा करने से मना किया फिर भी उन्होंने उसकी एक न सुनी और विद्युत पोल लगा कर बिना खड्डा भरे चले गये। शिव ने बताया। शिव ने बताया मकान फटने से उनका मकान में रहना मुश्किल हो गया और उसने कलक्टर ऑफिस में शिकायत की तो वहां उसको कहा गया कि सिटी कोतवाली थाना में शिकायत करों जब शिव सिटी कोटवाली गया तो उसको कहा गया हम किस के खिलाफ शिकायत दर्ज करें आप रामपुरिया विद्युत कार्यालय जाओं। शिव जब विद्युत कार्यालय में शिकायत करने गया तो उसको कहा गया कि पोल उन्होंने सड़क पर लगाया है उसके घर में नहीं।
मौके पर पहुंचे कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी
शिव अपनी शिकायत लेकर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी के पास गया जोशी शिव के परिवार के साथ एईएन डी-प्रथम विद्युत कार्यालय रामपुरिया मौहल्ले पहुंच गया वहां से एईएन निमिश लखनपाल नहीं मिले तो उनको ऑफिस कर्मचारीयों द्वारा फोन पर सुचना दी तो ऑफिस कर्मचारीयों ने कहा एईन सर आ रहे है लगभग 1 घंटा तक इंतजार करने पर जब एईएननहीं आए तो जोशी ने कार्यालय में काम बंद करवा दिया और ऑफिस के आगे धरना दे दिया।
विद्युत कम्पनी के अधिकारी मुरली किराडु मौके पर पहुंचे
विद्युत कम्पनी के अधिकारी मुरली किराडु मौके पर पहुंच गये और उन्होंने मकान की हालत देख चिन्ता व्यक्त की और कहा मकान तो गिरने वाला है। किराडु ने ये आश्वासन दिया कि इस घटना एईन रिपोर्ट बनाकर कम्पनी को भेज दी जायेगी और अगर यह मकान विद्युत कम्पनी की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी पूरी मरम्मत करवा दी जायेगी।
जोशी ने कि एईएन को हटाने की मांग
कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने विद्युत कम्पनी के अधिकारी मुरली किराडु से एईएन निमिश लखनपान को इस इलाके से हटाने की मांग की। जोशी ने कहा कि अगर इस तरह अधिकारीयों की लापरवाही इलाके में नहीं चलेगी आप एईएन के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें। इस घटना के बाद वार्ड पार्षद व शिव धोबी के मौहल्लेवासी बड़ी सख्या में रामपुरिया विद्युत कार्यालय पहुच गये और वहां धरना दे दिया।