hellobikaner.in

Share

श्रीगंगानगर, hellobikaner.in जिला कलक्टर रूक्मणि रियार सिहाग ने बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खिलौना बैंक कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद खिलौना बैंक कक्ष कर्मचारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने स्थानीय दानदाताओं और भामाशाहों से आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिये खिलौने भेंट करने की अपील की।

 

 

उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर की पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में खिलौना बैंक कक्ष की शुरूआत की गई है। इस बैंक में कोई भी व्यक्ति बच्चों के लिये खिलौने भेंट कर सकता है। इस खिलौना बैंक से खिलौने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों तक पहुंचाये जायेंगे। जिला कलक्टर की इस पहल के पश्चात बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा बैंक में खिलौने भेंट किये जा रहे हैं।

 

 

 

अभी तक सुमन बाला, कान्ता छिम्पा, सरोज बाला, सुमन वर्मा, अर्शी अजीम, कुलविन्दर कौर, हरजीत कौर, सतविन्दर कौर, कृष्णा, चन्द्रकांता, रजनी, पूजा, अनीता, बबीता, शिवजी, सलीना, रीटा, बिमला, मनजीत, रिंकू, सुनीता कुक्कड़, पुष्पा मिश्रा, पुष्पा, मधुबाला, सुमित्रा, मीना, हरजीत, राधा, विमला, सुनीता, परमजीत, मोहिनी के अलावा कोष कार्यालय श्रीगंगानगर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक एवं राजीविका श्रीगंगानगर के स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तनिर्मित खिलौने बैंक में भेंट किये जा चुके हैं।

 

 

 

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति, संस्था, दानदाता, भामाशाह बच्चों के लिये खिलौने बैंक में भेंट कर सकता है। इन खिलौनों को जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाया जायेगा, जहां इन खिलौनों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले छोटे-छोटे बच्चे खेल सकेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page