Share

बांगड़सर के भाटीयों का बास प्राथमिक विद्यालय को पून: चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कोलायत,धर्मेश पुष्करणा। बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांगड़सर के चक ९,१० डी०बीबी भाटीयों का बास प्राथमिक विद्यालय एकीकरण के तहत बन्द हो जाने पर स्कूल में पढऩे वाले 60 बच्चों के सामने भारी परेशानी हो रही है। सोमवार को विद्यालय पून: चाले करने की मांग को लेकर भाजपा नेता करणाराम गर्ग के नेतृत्व में स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर ग्रामीणों व छात्रों ने प्रदर्शन कर स्कूल को पून: चालू करने की मांग कि । आपको बता दे कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विधायक भंवरसिंह भाटी राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के मंत्री भी है।

मांग का ज्ञापन राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, उच्चशिक्षा मंत्री व निदेशक को भेजा गया। प्रदर्शन करने वालों में बागडसर सरपंच गफार खां, मोलवी मजदीखां, नवाब खां, शकू खां, जकरखां, मेरदीन खां पोड़ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

अनिश्चित कालीन धरने की दी चेतावनी
ग्रामीण जाकीर खां व नवाब खां ने बताया कि विद्यालय शिघ्र चालू नहीं किया गया तो अनिश्ििचत कालीन धरना शुरू करेगें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page