बीकानेर hellobikaner.in मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है, बीकानेर के लूणकरणसर तहसील के दुलमेरा स्टेशन निवासी मो. इसरार उस्ता ने यह कहावत सही साबित की है।
मो. शौकत उस्ता के पुत्र इसरार उस्ता ने आज जारी हुए RBSE कक्षा के 12वीं कला वर्ग में 77.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गुरुजनों और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उस्ता का कद मात्र 3 फुट का है। उस्ता को आम जीवन में अपने काम करने में वैसे तो कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन जब बात कद की होती है तो उस्ता आम लोगों से ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आजकल के दौर में नवयुवक अपनी हाईट बढ़ाने और सुन्दर दिखने के लिए जिम जाते ही है वही उस्ता की हाईट कई सालों से वैसी की वैसी पड़ी है लेकिन उस्ता इसको लेकर उदास नहीं हुआ और साबित किया की हौसले बुलंद हो तो कद मायने नहीं रखता है।
आप को बता दें की उस्ता ने 2020 में कक्षा 10वीं में भी 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। उस्ता लूणकरणसर की डॉ राधाकृष्णण पब्लिक सी. सै. स्कूल क छात्र है।