अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति के लिए बूस्टर ना लगाने की दी हिदायत
बीकानेर hellobikaner.in अंतिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग द्वारा शहर की सूरज विहार कॉलोनी, करमीसर क्षेत्र व रंगरेज फैक्ट्रियों में सोमवार को 37 अवैध कनेक्शन काटे गए।
अधिशषी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सूरज विहार कॉलोनी में लोगों द्वारा लगभग 350 फुट तक लिए गए अवैध कनेक्शन काटे गए। साथ ही क्षेत्र की रंगरेज फैक्ट्रियों में मेनलाईन में से लिए गए अवैध जल सम्बन्ध भी काटे गए। उन्होंने बताया कि इन अवैध कनेक्शनों के कारण अन्तिम छोर के उपभोक्ता तक जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही थी।
सहायक अभियंता संतोष राठौड़ ने बताया कि इस दौरान के आमजन को मेन लाइन से कनेक्शन नहीं लेने की समझाइश भी की गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में मेनलाईन से कनेक्शन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाएगा।
अधिशाषी अभियंता ने लोगों से जलापूर्ति के समय बूस्टर नहीं लगाने की अपील की, जिससे अंतिम छोर के लोगों तक भी पानी पहुंच सके। इस दौरान 55 बूस्टर बंद करवा कर भविष्य में बूस्टर लगा कर पानी खींचता पाए जाने पर जब्ती करने की हिदायत दी गई। कार्यवाही करने वाले दल में कनिष्ठ अभियंता शत्रुघ्न व्यास, कनिष्ठ अभियंता-द्वितीय ललित सोनी, राजू, गोवर्धन व्यास, ओम प्रकाश पुरोहित, कैलाश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, अशोक श्रीमाली व सीताराम शामिल थे।