जयपुर hellobikaner.in प्री मानसून के चलते पहले भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो चुकी है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर) के हिस्सों में शनिवार से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग ने यहां अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और चूरू को छोड़कर प्रदेश के सभी 29 जिलों में प्री-मानसून की बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर में अगले 4-5 पांच दिनों तक मानसून पूर्व की गतिविधियां जारी रहेगी। इन जिलों में बादल छाने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, साथ ही अंधड़ भी आ सकता है। हवा की गति तेज हो सकती है।
बीकानेर संभाग के अलावा बाकी जिलों में भी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में मानसून पश्चिम बंगाल व बिहार के कुछ भागों में आगे बढ़ा है।