शहर में नाले,नालिया,सीवरेज चौक होने से नगर निगम आयुक्त का किया घेराव
हैलो बीकानेर न्यूज़। शहर में पिछले तीन दिनों से बरसे मेघ से गलियों में बरसाती पानी जमा हो गया है। पुरानी गिन्नानी में बरसाती पानी से हुई गंदगी से आवागमन बाधित हो रखा है जिससे स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन निगम प्रशासन ध्यान नही दे रहा।आज शहर जिला महिला कांग्रेस आक्रोशित महिलाओं ने निगम में हंगामा कर दिया।
शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में सेकड़ो महिलाओ ने नगर निगम आयुक्त डॉ.प्रदीप के.गावंडे के कक्ष के बाहर प्रदर्शन करते हुए जम कर नारे बाजी की।साथ ही परेशान महिलाओं ने निगम आयुकत के समक्ष चूडिय़ां लहरा कर अपना रोष व्यक्त किया।शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा की एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत का नारा दे रहे है और करोडो रुपये का बजट दिया जा रहा है।जिसका उपयोग ना करके दुरूपयोग किया जा रहा है।
अब केवल 5 चैट में फॉरवर्ड कर पाएंगे Whatsapp messages, करीब 20 करोड़ लोग रोजाना इस्तेमाल करते व्हाट्सऐप
नाले हो रहे है ओवरफ्लो-
सर्वोदय बस्ती,नाथूसर गेट,हरिजन बस्ती,पुष्करणा स्टेडियम,कमला कॉलोनी,सेटेलाइट हॉस्पिटल,चौखुटि फ़ांटक,महिला मंडल स्कूल,फड बाजार,जूनागढ़ गणेश मंदिर,सूरसागर के सामने,पुराणी गिन्नाणी,डाक बंगले के पीछे,रेलवे स्टेशन,विश्वकर्मा गेट,पुलिस लाइन के पास,बल्लब गार्डन,नगर निगम रोड,फोर्ट डिस्पेंसरी के आगे,कोठारी अस्पताल,वेधमगाराम कॉलोनी,मुरलीधर कॉलोनी,सुजानदेसर,गंगाशहर,भीना
अविश्वास प्रस्ताव: “आ गले लग जा” से बदलेगी सियासत ?
इन क्षेत्रो में सीवरेज चौक-
मुरलीधर व्यास नगर,जवाहर नगर,अन्त्योदय नगर,बंगाली मंदिर के पास,रानी बाजार पंचमुखा क्षेत्र,स्वालखि तलाई,बान्द्रो का बास, गोगा गेट में सीवरेज चौक होने से गन्दा पानी सड़को पर फ़ैल रहा है।जिससे सड़के भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है।
वही जय नारायण व्यास कॉलोनी,राज नगर,अशोक नगर,सुदर्शना कॉलोनी आर्य हॉस्पिटल के पीछे,पवन पूरी,बल्लब गार्डन,चौधरी कॉलोनी,भगवान पूरा बस्ती,शर्मा कॉलोनी,गोगा गेट,लाल गुफा के आस पास रोड लाइट भी बंद पड़ी है।रात को असमाजिक तत्व शराब पीकर उत्पात मचाते है।
श्रीमती गौड़ ने चेतावनी देते हुए कहा की इन सभी समस्याओ का हल 7 दिनों में नही किया तो मुख्यमंत्री दौरे के दौरान नगर निगम प्रसाशन को काले झंडे दिखाएंगी।
साथ ही आयुक्त को अल्टीमेटम दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र पद्रर्शन किया जायेगा। आयुक्त ने आश्वसन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिवरी चौधरी,आशा स्वामी,मुमताज शेख,सरोज भाटी,जशोदा पांडुई,रामेश्वरी बिश्नोई,गुलशन,कमली बानो,जशोदा,जयश्री बागड़ी सहित बड़ी संख्या में महिलाओ ने प्रदर्शन किया।