hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर की युवा साहित्यकार डॉ. चारुलता रंगा की पहली राजस्थानी भाषा की पुस्तक ‘राजस्थानी बाल कहाणियां’ का लोकार्पण 4 जून 2021 को किया जाएगा। प्रज्ञालय के हरिनारायण आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. चारुलता रंगा द्वारा रचित राजस्थानी भाषा में कहानियों के संग्रह ‘राजस्थानी बाल कहाणियां’ का लोकार्पण कोरोना काल के चलते कोविड एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए 4 जून 2021 को प्रात: 11 बजे ‘सुकमलायतन’ रंगा कोठी, मुरलीधर व्यास नगर में किया जाएगा।

 

पुस्तक का लोकार्पण केन्द्रीय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली से पुरस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा करेंगे। ज्ञात रहे कि डॉ. चारुलता रंगा वरिष्ठ साहित्यकार व रंगकर्मी लक्ष्मीनारायण रंगा की पौत्री हैं। इस अवसर पर ई-तकनीक के माध्यम से केन्द्रीय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली से बाल साहित्य के लिए पुरस्कृत नागौर डेह के पवन पहाडिय़ा, पटियाला की वरिष्ठ बाल साहित्यकार सुकीर्ति भटनागर, कानपुर की प्रोफेसर माहे तिलत सिद्दीकी, सोजत सिटी के वरिष्ठ बाल साहित्यकार अब्दुल समद राही एवं राजसमंद के साहित्यकार कृष्ण कबीरा पुस्तक पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page