हैलो बीकानेर न्यूज़ । बीकानेर आये दिन महिलाओं के दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। सख्त कानून बनने के बावजूद बलात्कार जैसे घिनोने अपराध में कमी नहीं आई है। प्रदेश की मुख्यमंत्री स्वयं महिला है उसके उपरांत प्रदेश की महिला सुरक्षित नहीं है। राजस्थान में आये दिन गावों ये महिलाओ के साथ छेदछाड या दुष्कर्म जैसी खबरे अखबारों में या टीवी दिखाई देती है।
बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मेरे पिता रोही में कृषि कुआं ठेके पर ले रखा था व खेती करते थे। तब मैं व मेरे माता-पिता खेत में ढाणी में रहते थे। तब हमारी जान-पहचान अनिल भादू, रामदयाल सियाग, विजय भादू, मांगीलाल डेलू, स्वरूपसिंह राजपूत से हो गई थी, जो हमारी ढाणी में आते-जाते रहे थे।
इन सभी की नियत मेरे प्रति खराब थी व इन सभी ने चुपके से मेरी अश्लील वीडियो बन ली थी व मुझे हमेशा धमकाते व मेरे फोन पर मेरे से अश्लील बातें करते। रिपोर्ट में बताया कि 10 माह पहले दिन के समय मैं मेरे खेत में अकेली थी तो रामदयाल व मांगीलाल मेरी ढाणी में आये और मेरे साथ दोनों ने मिलकर खोटा काम किया। इसके बाद दोनो ंआरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि यह घटना बताई तो अश्लील क्लीप सार्वजनिक कर देंगे। इस घटना के बाद हमारे परिवार ने ट्यूबवैल छोड़कर गांव आ गये। गांव आने के बाद भी अनिल भादू ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा व फोन पर लगातार अश्लील बाते करते रहे और 50 हजार रुपए देने की बात कही।
धमकी देने के बाद मैं घर से 50 हजार रुपए 18 सितम्बर 2018 को बीकानेर गई तो एक लीलाधर नाम के व्यक्ति का मेरे पास फोन आया कि तेरे अश्लील वीडियो क्लिप मेरे पास है। फिर मैं बीकानेर रानीबाजार चौराहे पर उतरी तो वहां पर लीलाधर आ गया व रोशनी घर चौराहे के पास लालकोठी ले गया व एक कमरा दिलवा दिया। इस दौरान लीलाधर ने मेरे से रुपए ले लिए। एक दिन तक लीलाधर वापस नहीं आया तो मेरे होटल से बाहर निकली तो मुझे ओमप्रकाश कुम्हार मिला। मैंने ओमप्रकाश को सारी घटना बताई। रिपोर्ट ने पीडि़ता ने बताया कि ओमप्रकाश ने भी मुझे झांसे में लेकर रेलवे स्टेशन के पास कृष्णा होटल ले गया वहां पर रात्रि को जबरन दुष्कर्म किया। इस घटना को लेकर पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ 418/18 धारा 279,304 ए भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।