हैलो बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के लिए हवाई सेवा इसी महीने में शुरु हो जाएगी। सुप्रीम एयरलाईंस के सीईओ अमित अग्रवाल ने अनुसार सुप्रीम एयरलाईंस का विमान सुबह सात बजे अहमदाबाद से रवाना होकर सुबह 9 बजे जोधपुर पहुंचेगा, वहां से सवा नौ बजे रवाना होकर सवा दस बजे बीकानेर पहुंचेगा, पन्द्रह मिनट रुककर साढ़े दस बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा। डेढ़ घण्टे बाद दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 12:15 बजे रवाना होकर 2 बजे कोटा पहुंचेगा। दोपहर 2:15 बजे कोटा से उड़ान भरकर शाम 4 बजे दिल्ली, दिल्ली से शाम सवा चार बजे उड़ान भरेगी और 5:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से शाम 6 बजे रवाना होकर यह विमान 7 बजे जोधपुर, और जोधपुर से सवा सात बजे सुप्रीम एयरलाईंस का विमान उड़ान भरकर रात्रि सवा नौ बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। अग्रवाल ने बताया कि रविवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिनों तक सुप्रीम एयरलाईंस की सेवाएं जारी रहेंगी। उधर बीकानेर एयरपोर्ट पर दिल्ली से आई तकनीकी अधिकारियों की टीमों ने जायजा लेकर तैयारियां देखीं है। टीम के सदस्यों का कहना है कि दो-तीन दिन में सभी कार्य पूरे हो जाएंगे तो इसी महीने के आखिर तक दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरु कर दी जाएगी। एयर के विकास शर्मा व उनकी टीम ने फ्लाइट सेफ्टी से सबंधित कार्यो की जानकारी लेकर एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया बीकानेर (नाल) के इंचार्ज राधेस्याम मीणा, टर्मिनल मैनेजर संजय वर्मा, सीनियर प्रबन्धक सौरभ भारद्वाज, उप प्रबन्धक युधिष्ठर शर्मा व नाल सिविल एयर पोर्ट के सुरक्षा अधिकारी पंकज सैनी के साथ बैठक की। जिसमें विमान के सुरक्षित लैंड व टैक ऑफ सहित, यात्रियेंा की सुविधाअेंा के संबध में विस्तार से बातचीत की। एलांयस एयर के सुरक्षा प्रभारी कृष्णा खत्री ने भी सुरक्षा व्यवस्थाअेंा की जानकारी ली।