हैलो बीकानेर। जस्सूसर गेट के तीनों दरवाजों के आगे एक गन्दे पानी का बड़ा नाला है जिस पर दो लोहे की जालियां लगी हुई। इसी नाले से गुजर रही है पीएचईडी विभाग की मुख्य पाईप लाईन, इस पाईप लाईन से न जाने कितने घरों में पानी की आपूर्ति हो रही होगी। पाईप लाईन लीकेज हो गई है। अब ये पाईप लाईन कब से क्षतिग्रस्त है यह तो बताना मुश्किल है लेकिन शहर के जिम्मेदार नागरिक चोरूलाल सुथार ने सोमवार को इस संबंध में संभागीय आयुक्त व कलक्टर को ज्ञापन सौपा है।
पूर्व में दिनांक 21.10.14 को एक ज्ञापन के जरिये यह अवगत करवाया गया था कि नाले में से गुजर रही लाईनों को हटाया जाये। उस समय मौके पर आये तत्कालिन सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रित विभाग, बीकानेर को इस पाईप लाईन से पानी आने की बात ध्याान में लायी गयी थी उन्होनें ये आश्वासन दिया था कि यह लाईने बन्द कर दी जाएगी। तो फिर इन पाईप लाईनों में पेयजल प्रवाह कैसे हो रहा है? स्थानिय बांशिदों के अनुसार आए दिन घरों में गंदे पानी की शिकायत पीएचईडी विभाग को करते रहते है। लेकिन विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इस न्यूज़ को भी पढ़े ….
जरा आप भी देखे कौनसा पानी आ रहा है आपके घर: देखे वीडियों