बीकानेर hellobikaner.in अष्टमी के दिन स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व महिला सीएचए शक्ति स्वरूपा का किरदार निभाते हुए मच्छर रूपी दानवों का संहार करती नजर आई। छुट्टी के दिन भी विभागीय कर्मचारी डेंगू के विरुद्ध मैदान में डटे रहे। जिले भर में मच्छरों की 1,138 फैक्ट्रियां बंद करवाई गई यानी कि रुके हुए पानी के स्रोतों या पात्रों का सफाया किया गया।
जिले भर में 431 स्थानों पर साईफेनोथ्रीन कीटनाशक का स्प्रे किया गया। सर्वोदय बस्ती, इंदिरा कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, लालगढ़, गुरुद्वारा कॉलोनी, गंगा शहर, भुट्टों का बास, सुभाष पुरा व शहरी परकोटा सहित बीकानेर शहर के कुल 28 स्थानों पर फोगिंग की कार्यवाही की गई। आमजन को डेंगू संबंधी सावधानियां व रोकथाम संबंधी जानकारी देते हुए कुल 661 जन जागरण गतिविधियां की गई।
सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर व डॉ अनिल वर्मा स्वास्थ्य दल के साथ नापासर थाने पहुंचे। वहां कबाड़ में कई मच्छरों की फैक्ट्रियां पाई गई जिन्हें साफ कराया गया। सभी कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। थाने के परिवेश व आसपास के दुकानों घरों में भी सर्वे की कार्यवाही की गई।
डेंगू के 26 नए केस के साथ कुल संख्या पहुंची 290
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 330 एलिजा टेस्ट हुए जिसमें कुल 26 व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार जिले में डेंगू पॉजिटिव का आंकड़ा 290 तक पहुंच गया है। प्रत्येक केस को केंद्र में रखते हुए आसपास के 50 घरों में एंटी लारवा एक्टिविटी व सर्वे की गतिविधियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहरी डिस्पेंसरियों द्वारा उनके क्षेत्र में एंटीजन पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को भी डेंगू संदिग्ध मानते हुए एंटी लारवा गतिविधियां व सर्वे कार्य किया जा रहा है।