स्वदेशी जागेंगे तो विदेशी भागेंगे’
हैलो बीकानेर । चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के प्रति आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं ने पहल कर दी है। बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच एवं देश प्रेमी क्रांतिकारी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान् में ‘राष्ट्र के नाम एक संदेश’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जूनागढ़ के आगे आयोजित कार्यक्रम में दस मीटर लम्बे कैनवास पर संदेश लिखते हुए आमजन ने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया।
मंच के महानगर संयोजक मधुसूदन व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित ‘राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान’ की श्रृंखला में आमजन के संदेश संकलित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मौजूद लोगों को उन्होंने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ दिलाई और ‘स्वदेशी जागेंगे, तो विदेशी भागेंगे’ के नारे के साथ स्वदेशी को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत शहरी क्षेत्र की स्कूलों एवं काॅलेजों में भी ‘राष्ट्र के नाम एक संदेश’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भी आमजन को जागरूक करने के प्रयास किए जाएंगे।
बुधवार को हुए कार्यक्रम में हिंदु जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास, भारतीय मजदूर संघ के शिव कुमार व्यास, राष्ट्रीय गाय आंदोलन के सूरजमाल सिंह नीमराणा, अशोक जोशी, किशन सिंह सिसोदिया, दिलीप सिंह आड़सर, राजेन्द्र नागर, पवन राजपुरोहित, गोरधन सारस्वत, निरंजन सारस्वत, संतोष यादव, अमृतराम सहित अनेक लोगों ने संदेश लिखे।