बीकानेर hellobikaner.in माँ की गोद है नर्मदा और माँ की गोद में सबको सुकून मिलता है। देवाधिदेव भी माँ की गोद को तरसते हैं। उक्त प्रवचन शुक्रवार को श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण आयोजन पर कथा वाचक पं. नितेश बिल्लौरे ने व्यक्त किए। पं. बिल्लौरे ने श्री नर्मदा पुराण वाचन का शुभारम्भ करते नर्मदा परिक्रमा का महत्व, संतों की महिमा और नर्मदा स्वरूप का वर्णन किया।
कार्यक्रम स्थल गंगाशहर स्थित राम झरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि सत्संग बिना भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती। सत्संग करके ही प्रभु को पाया जा सकता है और सत्संग ही ऐसा उपाय है जो आपके भाग्य को बदल सकता है। श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि परम पूज्य गुरु महाराज श्रीश्री 1008 महंत श्री रामदासजी महाराज के चातुर्मास एवं श्री नर्मदाजी की 3600 किमी की पैदल परिक्रमा कर बीकानेर पधारने पर श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस वरिष्ठ नेता त्रिलोक कल्ला, विक्की चढ्ढा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की। श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि शनिवार को शिव महिमा एवं नर्मदा उत्पति कथा सुनाई जाएगी।