Share

हैलो बीकानेर। आज दिनांक 13 सितम्बर 2019 को मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा टीवी अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में अनुशासित धरना दिया गया। सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह परिहार व वेद व्यास ने बताया ने बताया कि अधीक्षक महोदय 2 घंटे तक अपने कार्यालय में नहीं आये और ना ही प्राचार्य महोदय आए।

ये है प्रमुख चार मांगे
वेड व्यास ने बताया कि पीबीएम में सफाई का टेंडर हुआ था तब टेंडर प्रक्रिया में सफाई संबंधी 45 मशीनें लगाई जाने की बात हुई थी, लेकिन सफाई ठेेकेदार ने सफाई में एक मशीन लगाई। इसका पीबीएम प्रशासन पता होते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही न करना सीधा-सीधा मिलीभगत को दर्शाता है। व्यास ने बताया कि हमारी दूसरी मांग यह रहेगी कि एमआईआर मशीन टेंडर को निरस्त कर मशीन को ट्रोमा सेंटर में लगाया जाए।

तीसर मांग यह रहेगी कि धूड़े बाई धर्मशाला में फैली गंदगी व अव्यवस्था में सुधार किया जाए। चौथी मांग यह रहेगी कि पीबीएम में ठेके पर लगे बिजली कर्मचारियों को वेतनमान बढ़ाया जाए। फिलहाल एक कर्मचारी को 4500 रुपए वेतनमान दिया जा रहा है, इतने कम वेतनमान में कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में क्यों डालेगा।

Ved Vyas ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶುಕ್ರವಾರ, ಸೆಪ್ಟೆಂಬರ್ 13, 2019

आज के कार्यक्रम में विक्रम सिंह राजपुरोहित, भगवान सिंह मेड़तिया, सोनू चड्डा महेन्द्र ढाका पवन सुथार, बजरंग तंवर, जसराज सींवर, इस्लाम भाटी, बाबु पठान, प्रदीप सारस्वत, इमरान के के, हेमन्त कछावा, आवेश खान, जयकिशन पुरोहित, यश सोनी, अयूब खान कायमखानी, जय सिंह, अनिल हर्ष, किशन सोनी, विक्की गहलोत, इमरान पंवार, जितेंद्र सिंह, मोहित आचार्य,  अनेक युवा मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page