हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर में बिजली कंपनी बीकेईएसएल का विरोध एक बार फिर देखने को मिला है। लोगों ने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे है।
बीकानेर के नत्थूसर बास में कल दोपहर 3:00 बजे से बिजली कटौती के चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी में बिजली न होने के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बिजली आपूर्ति कंपनी बीकेईएसएल के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बिजली सेवा बाधित रही। जिससे मोहल्लेवासियों में आक्रोश बढ़ गया है।
युवा नेता राकेश सांखला के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बीकेईएसएल के खिलाफ प्रदर्शन किया और “बीकेईएसएल मुर्दाबाद” के नारे लगाए। मोहल्ले के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने लाइट सेवा जल्द बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली सेवा बहाल नहीं होती, तो मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम किया जाएगा।
बिजली कटौती से पानी की सप्लाई ठप है, और घरों में कूलर और एसी बंद होने से लोग बेहद परेशान हैं। मोहल्लेवासियों ने इस प्रकार की लापरवाही के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की और बिजली सेवा जल्द बहाल करने की मांग की।