तूफान 'ताऊते'

Share

बीकानेर hellobikaner.in तूफान ‘ताऊते’ से सम्बन्धित मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर आमजन को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में 18 और 19 मई को बारिश और तूफान आने की संभावना है।

 

इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले में भी सभी आवश्यक तैयारियाँ की गई हैं। सभी सम्बन्धित विभागों को सतर्क रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। आमजन भी इसके मद्देनजर सतर्क रहें और घरों से बाहर नहीं निकलें। साथ ही दूसरों को भी बेवजह इसके लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा ‘ताऊते’ के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आमजन इसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

यह नियंत्रण कक्ष राउंड दा क्लॉक कार्यरत रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए, आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। इसके मद्देनजर आमजन को टिन शेड, टॉवर आदि से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page