Share

हैलो बीकानेर । पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 58 के लोग करीब डेढ दशक से आधारभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। पानी-बिजली,चिकित्सा,स्कूल व सड़क आदि की सुविधा नहीं होने के कारण करीब 1 हजार घरों की बस्ती लक्ष्मी धर्म कांटा के पास,रीको करणी औद्योगिक क्षेत्र,लालगढ सहित ’खवाजा काॅलोनी’ के लोग इन सुविधाओं के लिए विभागों के चक्कर काटकर परेशाान है। बस्ती के लोगों का आरोप है कि चुनाव के वक्त नेता आधारभूत सुविधाएं सुलभ करवाने के बड़े-बड़े दावे तो करते हंै,परन्तु चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की ओर देखते तक नहीं।

शहर महिला कांग्रेस द्वारा मंगलवार को वार्ड संख्या 58 में आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र के लोगों ने इस बाबत अपनी पीड़ा व्यक्त की। शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में हुई इस जनसुनवाई में नसीम बानों,तेजाराम,कलो देवी नायक,भानू भाट,मनोज व मांगी लाल मूण्ड सहित बड़ी संख्या में लोगों ने वार्ड की इन  बस्तियों में घरेलू कनेक्शन,पानी कनेक्शन के लिए फाइले जमा करवाने के बाद भी कनेक्शन जारी नहीं करने,वृद्धावस्था पेंशन के लिए फार्म जमा करवाने के बाद भी पेंशन स्वीकृत नहीं करने,आवासीय रजिस्ट्रीय शुदा भू-खण्डों का पट्टा जारी नहीं करने की शिकायत की । बस्ती के लोगों ने यह भी कहा कि पट्टे नहीं होने के कारण राशन कार्ड,भामाशाह कार्ड नहीं बन रहे है। साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनााओं लाभ से पात्र लोग वंचित है।

जनसुनवाई के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौड़ ने वार्डवासियों को भरोसा दिलाया कि सक्षम विभाग के समक्ष इन मांगों को प्रभावी ढंग से रखा जायेगा और यह प्रयास रहेगा,इन सभी मांगों को जिला कलक्टर की जनसुनवाई में और प्रभारी मंत्री को लिखित में अवगत करवाया जायेगा।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मनभरी,मुमताज बानो, सचिव सुमन त्रिपाठी,विजय लता शर्मा ने प्राप्त परिवेदनाओं का पंजीकरण करने में सहयोग दिया।

‘हैलो बीकानेर‘ का यह है खबर सर्किल, जहां होगी आपसे बात। इस बार बात पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस में आए वैक्यूम पर…

About The Author

Share

You cannot copy content of this page