hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in रायपुर में आयोजित होने वाली पुष्करणा प्रीमियर लीग के लिए खिलाडियों का ऑक्शन किया गया। इस ऑक्शन में पूरे भारत से पुष्करणा समाज के क्रिकेट खिलाड़ी शामिल थे। इस ऑक्शन में बीकानेर पुष्करणा समाज के क्रिकेट खिलाड़ी सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहे। इस ऑक्शन में बीकानेर के अभिषेक हर्ष को सवार्धिक 50,000 पॉइंट के साथ श्री राम XI ने अपने साथ शामिल किया है।

बीकानेर के दामोदर पुरोहित को दुसरे सवार्धिक 33,000 पॉइंट के साथ टीम Contra में शामिल हुए वही गौरव देरासरी को 19,500 पॉइंट के साथ काव्या वॉरियर्स में वही मुरली पुरोहित को 15,500 पॉइंट के साथ टीम Contra ने अपने साथ शामिल किया है।

बीकानेर के ही रवि ओझा, सुखदेव ओझा, अनुराग उपाध्याय, सुभम जोशी को भी ऑक्शन में अच्छे पॉइंट मिले और इनको भी अलग-अलग टीमों में शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से कई और खिलाडियों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।

आयोजकों ने बताया की यह आयोजन दिनांक 17,18 व 19 दिसम्बर को आयोजित होगा। सभी खिलाडियों के लिए ऑक्शन पुष्टिकर समाज भवन बूढ़ापारा में संपन्न हुआ । इस मौके पर पुष्करणा समाज के ट्रस्टी परसराम बोरा, के के पुरोहित एवं  देव कुमार व्यास उपस्थित रहे  उन्होंने इस ऑक्शन की तारीफ करते हुवे सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

इस टूर्नामेंट में 6 टीमे भाग ले रही है और हर टीम में 15 से 16 खिलाडी रहेंगे। टीमों के नाम है श्री राम XI , काव्या वॉरियर्स, एक्सिस स्टार, पुरोहित टाइगर्स , टीम Contra एवं Brothers XI

ऑक्शन काफी शानदार और भव्य तरीके से संपन्न हुवा सभी टीम ओनर्स ने खुल कर इस आयोजन की तारीफ भी की और आगे भी होने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाये दी , ऑक्शन में लविश व्यास, सूरज व्यास अमिताभ जोशी ने बहुत बढ़िया एंकरिंग की एवं ऑक्शन को भी मैनेज किया । पुष्करणा प्रीमियर लीग कमिटी के सदस्य जय कुमार जोशी, दीपक पुरोहित, विवेक शंकर व्यास, राहुल पुरोहित, सूरज व्यास, पंकज छंगाणी, किशन छंगाणी, मुकेश रंगा भी वहा उपस्थित थे और पूरे ऑक्शन को टीम वर्क से एक नई दिशा दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page