Share

बीकानेर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के निर्देशानुसार वृत अधिकारी भोजराज सिंह व थानाधिकारी पुलिस थाना सदर ऋषि राज सिंह ने वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन उप निरीक्षक गौरव के नेतृत्व में किया ।

टीम में कॉन्स्टेबल जुगल किशोर व कुलदीप को शामिल किया गया । जुगल किशोर ने सूचना संकलित कर पता लगाया कि ओम प्रकाश पुरोहित पुत्र नवलकिशोर निवासी रानी सर बास बीकानेर पिछले 10 साल से बीकानेर शहर छोड़कर अहमदाबाद में रह रहा है। जिसके खिलाफ अलग-अलग मुकदमों में 14 स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा जारी किए जा चुके हैं जिसमें 12 वारंट पुलिस थाना सदर व दो अन्य थानों से संबंधित है ।

आरोपी ओम प्रकाश पुरोहित की तलाश हेतु टीम गौरव उपनिरीक्षक के नेतृत्व में अहमदाबाद भेजी गइर्। टीम ने अहमदाबाद में ओम प्रकाश पुरोहित की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर टीम ने रामोल थाने के कांस्टेबल शिवराज सिंह की मदद से क्षेत्र विशेष में किराएदारओं का वेरिफिकेशन करकेआरोपी की तलाश की गइर्। जिसके तहत रामोल थाना क्षेत्र में लगभग 125 घरों से आसूचनाएं संकलित की गई।

इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पता चला कि ओमप्रकाश नाम का व्यक्ति पहले यहां आता जाता था वर्तमान में वह किसी एचडीएफसी बैंक के अंदर इंश्योरेंस का काम करता है । सूचना के आधार पर आरोपी ओम प्रकाश के कार्य क्षेत्र का पता लगाने हेतु साइबर टीम की मदद ली गई । दीपक कुमार ने टीम को आरोपी के कार्य क्षेत्र के बारे में सटीक सूचना प्रदान की। इस पर क्षेत्र विशेष में संबंधित सभी एचडीएफसी बैंक में ओमप्रकाश के बारे में पता किया गया तो मालूम चला कि ओमप्रकाश एचडीएफसी इंश्योरेंस में काम करता है। जिस पर आरोपी को मौके पर दबोचा कर आईडेंटिफिकेशन के बाद गिरफ्तार कर पुलिस थाना बीकानेर लाया गया। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 10 साल से बीकानेर छोड़कर अहमदाबाद में रह रहा है बीकानेर में उसकी देनदारी ज्यादा हो गई थी इसलिए वह बीकानेर छोड़कर अहमदाबाद चला गया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page