hellobikaner.com

Share

100 गुमशुदा मोबाईल (कीमत करीब 35 लाख रुपये) को ट्रेस कर मोबाईल मालिकों को लौटाये

 

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आज प्रेस वार्ता कर बताया की पुलिस विभाग की साईबर सैल ने विशेष अभियान फिर से के तहत वर्ष 2021 से अब तक गुम हुये 140 मोबाईल को सर्व करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

 

साईबर सैल के दीपक यादव के नेतृत्व में दिलीप सिंह ने देवेन्द्र कानि, सूर्य प्रकाश कानि, सरजीत कानि, श्रीराम कानि, राजुराम, बाबुलाल कानि, महेन्द्र कानि, भाविन्द द्वारा जिला बीकानेर में गुमशुदा मोबाईल को मोबाईल सेवा प्रदाताओं से तकनीकी सूचना प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल को ट्रस कर बरामद किया गया। उक्त बरामदशुदा मोबाईलों की कीमत प्रति मोबाईल 15 हजार से 80 हजार रुपये तक है।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बीकानेर के तिलक नगर निवासी नारायण राम, कुशाल श्रीमाली, जगदीश, अफसाना बानों, विजय भादाणी सहित कई लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल ऑफिस में बुलाकर लौटाये।

 

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया की बरामदशुदा मोबाईल मजदूरी करने वाले खेती करने वाले, पढ़ने वाले सरकारी प्राईवेट कर्मचारियों के थे। इन्हें इनके मोबाईल साईबर सैल कार्यालय हाजा द्वारा पुनः वापस दिलवाये जाने पर इनके चेहरे पर फिर से खुशी लौटी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page