Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर पुलिस ने आज जेएनवीसी थाने में दर्ज लूट प्रकरण का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने आज प्रेस नोट जारी कर बताया की दिनांक 05.05.2022 को परिवादी आमीर खान निवासी तिलकनगर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की, कि मै वर्तमान मे जना स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा पेमासर में कलेक्शन एजेंट का काम करता हूँ।

 

मैं बैंक द्वारा ग्राहको को दिये गये लोन की रिकवरी का काम करता हूँ। मैं कल दिन में ग्राहकों से करीब 2 लाख 80 हजार रुपये का कलेक्शन किया था तथा आज दिन भर करीब एक लाख का कलेक्शन किया था कल का कलेक्शन व आज का कलेक्शन दोनो मिलाकर मेरे पास करीब 3,80000/- रुपये थे उक्त रुपयो व बैंक का टेब एल्युट व अन्य सामान एक नीले रंग के पीठु बैग मे डालकर दिन में करीब 12.30 पी. एम पर कलेक्शन हेतु अपनी मोटरसाईकिल पर नापासर से बीकानेर आ रहा था।

 

जैसे ही मैं नापासर से बीकानेर रोड पर हनुमान मन्दिर से थोडा आगे पहुँचा तो पीछे की तरफ एक बिना नम्बरी सफेद बोलेरो गाडी आई व मेरी मोटर साईकिल के आगे लगा दी। गाड़ी मे से तीन नकाबपोश लडके उतरे व मेरे साथ मारपीट करने लगे व मेरे पिठु बैग ( जिसमें रुपये व अन्य सामान ) छीन्न कर गाड़ी में बैठकर बीकानेर की तरफ भाग गये। उक्त तीनो व्यक्तियों ने मुँह पर तोलिया बांध रखा था रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी महावीर प्रसाद पु.नि. जेएनवीसी द्वारा शुरु किया गया।

 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए योगेश यादव IPS जिला पुलिस अधीक्षक 4/9 के निर्देशानुसार व अमित कुमार IPS अतिररिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर तथा कुमार भदौरिया वृताधिकारी वृत सदर सुपरविजन में एवं धानाधिकारी महावीर प्रसाद पु.नि. पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर व मनोज कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, नवनीत उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बीकानेर के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर टीमो द्वारा अज्ञात व्यक्तियों व बिना नम्बरी गाड़ी की तलाश शुरू की गयी तथा कंट्रोल रूम में क्वेस्टी करवाकर नाकाबंदी करवायी गयी।

घटना क्रमः- आरोपीगणो को परिवादी आमीर खान के फाईनेस बैक में होने तथा फाईनस के रुपयो के कलेक्शन का काम देखने व कलेक्शन करने के तथा कलेक्शन के रुपये बीकानेर बैंक में जमा करवाने के सम्बन्ध में रेकी कर जानकारी प्राप्त की तथा आरोपीगण लूट के षड़यंत्र को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए व घटना के दिन सुबह से ही परिवादी आमीर खान का पीछा कर रेकी करते हुए नापासर से बीकानेर आने के दौरान रास्ते में सुनसान जगह हनुमान मन्दिर से आगे नापासर रोड पर में मोटर साईकिल के आगे बिना नम्बरी बोलेरो गाड़ी लगाकर परिवादी को रोककर घटना को अंजाम दिया।

•टीम वर्क: टीम द्वारा तकनीकी साधनो व घटना स्थल के आस पास तथा होटल, ढाबे, संस्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा मुखबिर मामुर किये गये, मुखबिरो व अन्य तकनीकी संसधानों से प्राप्त सूचना का संकलन कर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके मोबाईल नम्बर प्राप्त किये व कॉल डिटेल प्राप्त कर साईबर सैल एक्सपर्ट दीपक यादव एचसी के द्वारा कॉल डिटेल का गहनता से एनालेसिस किया गया गोपनीय सूत्रो की सहायता से सम्भावित संदिग्ध व्यक्तियो को डिटेन कर गहनता से पूछताछ कर प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया गया व बरदात में प्रयुक्त बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद की गयी। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है तथा आरोपीगण से गहनता से पुछताछ कर अन्य माल मुल्जिमान के सम्बन्ध में बारीकी से अनुसंधान जारी है।

नाम पता गिरफ्तार आरोपीगण:- 01. मोईन खान ऊर्फ मोनसा पुत्र मुख्तयार भाटी उम्र 23वर्ष जाति निवासी कुरेशियो की मस्जिद के पास, डूडी सिपाहियो का मोहल्ला दाउजी मंन्दिर रोड पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर। 2. अल्ताफ खान पुत्र आरिफ खान उम्र 21 वर्ष जाति कायमखानी मुसलमान निवासी गली नम्बर 13  धोबी तलाई पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर। 3. गजेन्द्र सिंह ऊर्फ विक्रम सिंह पुत्र नारायणसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी बी-94 सार्दुलगंज पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page