बीकानेर hellobikaner.in आज जिला नियंत्रण कक्ष बीकानेर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार नम्बर RJ07TA4559 रंग सफेद जिसमें चार-पांच बदमाश व्यक्ति सवार है। गाड़ी में सवार बदमाशो द्वारा जिला चूरू की जिला स्पेशल टीम के वाहन के टक्कर मारी है जिसकी जिला बीकानेर की जिला स्पेशल टीम व थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल द्वारा की जा रही नाकाबंदी तोड़कर देशनोक की तरफ आ रही है। गाड़ी में सवार बदमाशों के पास हथियार हो सकते है। आप अपने क्षेत्र में नाकाबंदी करें।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, बीकानेर के निर्देशन में नेमसिंह चौहान वृताधिकारी, वृत नोखा के निकट सुपरविजन में संजय सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक मय थाना जाब्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे फाटक देशनोक पर नाकाबंदी शुरु की गई तो दौराने नाकाबंदी मुताबिक सूचना के स्विफ्ट कार आई जिसका चालक अपनी कार भगाकर कस्बा देशनोक की तरफ ले गया।
जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। तब गाड़ी में सवार बदमाशान द्वारा अपनी कार को अचानक रोककर पीछे की तरफ चलाकर पीछा कर रही पुलिस की गाङी को दो बार टक्कर मारकर पुलिस गाङी को आगे से क्षतिग्रस्त कर दिया जिस पर थानाधिकारी ने हमराह जाब्ता व स्वयं की हिफाजत व आत्मरक्षा के लिए 3 राउण्ड हवाई फायर किये थानाधिकारी मय टीम द्वारा तत्परता बरतते हुए दोनों बदमाशान गणेशाराम पुत्र भैराराम जाति जाट 34 साल निवासी चाम्पासर पुलिस थाना भोजासर जिला जोधपुर व राजुराम पुत्र रामलाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी भादला पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर राजकार्य में बाधा व सरकारी सम्पति के नुकसान का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों बदमाशान के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है।