बीकानेर hellobikaner.in आज नयाशहर थाना क्षेत्र में दिन में मिली फायरिंग की सूचना रात होते-होते मनगढ़त निकली। फायरिंग की सूचना के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गयी और घंटों बंगलानगर, चुंगी चौकी क्षेत्रों में घूमकर फायरिंग की तस्दीक करती रही लेकिन कहीं भी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई।
पुलिस इसको लेकर घायल युवक से भी लगातार पुछताछ करती रही। इस दौरान घायल युवक भी बार-बार अलग-अलग क्षेत्र में घटनाएं बताता रहा लेकिन रात होते-होते मामले के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद से हमारी टीम मुस्तैदी से जांच कर रही थी। घायल युवक के बयान बार-बार बदले जा रहे थे।
जिसके चलते उस पर संशय हुआ और जांच की तो पता चला कि घायल युवक खुद भी अपराधी किस्म का है। जिसके खिलाफ मुकदमें दर्ज है और पहले जेल जाकर आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी से अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव किया।
जिस पर घटना चुंगी क्षेत्र में होना प्रमाणित पाया गया। जिस पर पुलिस टीम ने जिस घर में गोली उस घर का मौका मुआयना किया ओर फायरिंग की मनगढ़त कहानी का पर्दाफाश किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जहां पर गोली चली वहां पर पाईदान, गोली चलने का खोल, खुन से सना मफलर आदि बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।