बीकानेर hellobikaner.com कोरोना आपदा से निपटने के लिये लॉकडाउन के चौथे फेज में मिली छूट के बाद शहर के बाजारों और प्रमुख मार्गो पर लगातार बढती भीड़ को खतरें का संकेत मानते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस सख्ती पर उतर आई।
इसके चलते प्रमुख स्थलों पर नाकाबंदी कड़ी कर बिना मॉस्क लगाये घूमने वालों पर जुर्माना लगाया, बिना वजह वाहन लेकर घूमने वालों की धरपकड़ कर उनके चालान काटे। जिन दुकानों पर भीड़ नजर आई उन्हे बंद करवा दी। कई इलाकों में थाना प्रभारी माईक के जरिये खुद मुनादी करते नजर आये।
शहर काजी की बीकानेर के मुस्लिम समाज से अपील, देखें वीडियो
इस दौरान कोटगेट, केईएम रोड़, दाऊजी रोड़, गंगागशहर मुख्य बाजार समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस लगातार गश्त करती रही। इस दौरान दुकानदारों को सख्त लहजे में हिदायत दी गई कि सोशल डिस्टेंसी की पालना का उल्लघंन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।