हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaer.in, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत अभियान चलाकर बीकानेर के अलग अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए करीब 32 लाख रूपये की राशी के 125 अलग अलग मोबाइल कम्पनी के मोबाइल बरामद दिए है।
आज बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया की CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत गुम मोबाइल को ट्रेस करने की बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।
गौतम ने बताया की इस अभियान के तहत गुम मोबाइल की अन्य राज्य जैसे गुजरात, महारास्ट्र व मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से भी बरामदगियां होगी।
CEIR पोर्टल पर दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार बीकानेर के निम्न थानों के मोबाइल ट्रेस किये गए है : साइबर सैल कार्यालय 57, कोटगेट थाना 20, साइबर थाना 13, नयाशहर थाना 10, श्री डूंगरगढ़ थाना 06 , एम पी नगर थाना 05 , बीछवाल थाना 04 , लूनकरनसर थाना 02, कालू थाना 02, कोलायत थाना 02 , बज्जू थाना 01, नाल थाना 01, गजनेर थाना 01 व पांचू थाना 01 गुम मोबाइल बरामद किये है। पुलिस के अनुसार गुम हुए मोबाइल में बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर शामिल है।
जनता से अपील :
बीकानेर पुलिस ने आम जन से अपील की है अगर आपका मोबाइल गुम हो जाता है आप तुरंत दूरसंचार विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करें तथा साइबर ऑनलाइन फ्रोड होने पर cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या फिर हेल्पलाइन नंबर 1930 या मोबाइल नम्बर 7877045498 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि आपकी मदद कर विधिक कार्यवाही की जा सकें।