हैलो बीकानेर। गणेश चतुर्थी के मौके पर 25 अगस्त को शहर में विभिन्न गणेश मंदिरो में विशेष आयोजन होगा।इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है।इसके अलावा कई स्थानों पर गणेश जी की मुर्तिया स्थापित कर सजावट की जा रही है। इसी क्रम में भीनासर स्थित गणेश धोरा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।गणेश मंदिर सेवा समिति सयोजक सत्यनारायण भोजक ने बताया की इस मौके पर मंदिर में प्रातः भगवान गणेश की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार व आरती होगी।दोपहर 12 बजे गुरुदेव शिव भगवान शर्मा के सानिध्य में महाआरती और धुणा होगा।दूर द्रास से श्रद्धालु और भक्तो के आवागमन शुरू हो गया है।
इस अवसर पर जात-झडूला के कार्यक्रम होंगे।शाम 6 बजे से भक्ति सन्ध्या का आयोजन शुरू होगा,जो रात्रि करीब 12 बजे तक चलेगा।इसके बाद आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।शहर के अन्य जिलो के श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।रानी बाजार गौड़ सभा भवन स्थित श्री गणेश मंदिर में भी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गयी है।उधर सट्टा बाजार रेलवे स्टेशन मौहता धर्म शाला में स्थित गणेश मंदिर में गणेश भगवान के आयोजन और भक्ति संगीत किया जायेगा।