हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर प्रेस क्लब समिति बीकानेर के आगामी 31 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर शुरू किए गए सदस्यवता अभियान के तहत अब तक 24 आवेदन नवीनीकरण तथा नये सदस्योंके प्राप्त हो चुके हैं। क्लब अध्यक्ष सुरेश बोड़ा ने बताया कि सदस्यता अभियान आगामी 15 मार्च तक चलेगा।
सदस्यता नवीनीकरण तथा नई मेम्बरशिप का आवेदन भरने का कार्य जोशीवाडा में समाचार सेवा के कार्यालय में किया जा रहा है। बोडा ने बताया कि आवेदक यहां नीरज जोशी से आवेदन प्राप्त कर, आवेदन भर कर उन्हें जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सदस्य्ता नवीनीकरण का शुल्क इस बार मात्र 100 रुपये रखा गया है जबकि नये सदस्य के लिये 500 रुपये का शुल्कु निर्धारित किया गया है।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
मतदान रविवार 31 मार्च को
बीकानेर प्रेस क्लब समिति के चुनाव आगामी 31 मार्च 2019 (रविवार) को स्थानीय सूचना केन्द्र में होंगे। इससे पूर्व सदस्यता, नवीनीकरण अभियान 15 मार्च तक चलेगा। स्क्रूटनी एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 16-17 मार्च को किया जाएगा। आवेदक 31 मार्च को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की जांच एवं नाम वापसी 12 बजे तक होगी। मतदान (यदि आवश्यक हुआ) 12.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा। मतगणना रविवार 31 मार्च को ही शाम 4.30 बजे शुरू होगी।
एडवाकेट अविनाशचन्द्रत व्यास चुनाव अधिकारी होंगे
बीकानेर प्रेस क्लब समिति चुनाव 2019 के लिये एडवोकेट श्री अविनाशचन्द्र व्यास को चुनाव अधिकारी नियुक्ति किया गया है। श्री व्या।स पूर्व में भी अपनी टीम के साथ क्ल ब का चुनाव करवा चुके है।