emitra

emitra

Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने शहर के विभिन्न ई-मित्रों का औचक निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं से नियम विरूद्ध राशि वसूने पर पांच ई-मित्रों की आईडी को निलम्बित कर दिया।

विभाग के उप निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान ई-मित्र संचालकों द्वारा अनियमिताए की जा रही थी। इसमें उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लेना एवं निःशुल्क सेवा का शुल्क ली जा रही थी। इस पर ई-मित्र कियोस्क प्रेमा मेहरा, ई-मित्र कियोस्क चेतराम, ई-मित्र कियोस्क उमा शंकर पालीवाल, ई-मित्र कियोस्क गणेष राव एवं ई-मित्र कियोस्क युगल सिंह  की आई.डी. को आगामी 15 दिवस के लिए को निलम्बित कर दी गयी है।

नगर निगम के सदन में उर्जामंत्री ने पार्षदों को पढाया अनुशासन का पाठ, देखें वीडियो

उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि अगर कोई ई-मित्र कियोस्क द्वारा अधिक नियम विरूद्ध राशि ली जाती है, तो विभाग को इसकी जानकारी दी जाए ताकि कार्यवाही की जा सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page