hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएससी) प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डोर-टु-डोर सर्वे तथा वैक्सीनेशन की प्रगति समीक्षा की गई।

शर्मा ने कहा कि सर्वे टीमों को एक्टिव करते हुए प्रत्येक घर तक इनकी पहुंच सुनिश्चित की जाए। यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा इस दौरान सर्दी, जुकाम अथवा आईएलआई प्रकृति के चिन्ह्ति मरीजों को मेडिकल किट हाथोहाथ दी जाए। इस दौरान प्रोनिंग प्रक्रिया के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संभावित मरीजों को प्रारम्भिक स्तर पर चिन्हित करने तथा समय पर उपचार प्रारम्भ करने के दृष्टिकोण से डोर टु डोर सर्वे बेहद महत्वपूर्ण है।

इसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यूपीएससी प्रभारी भी इनकी नियमित माॅनिटरिंग करें। उन्होंने यूपीएससी वार वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से किया जाए। वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रमण के विरूद्ध यह प्रभावी सुरक्षा चक्र है। वैक्सीनेशन के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी.एल. मीणा, आरसीएचओ डाॅ. राजेश गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. सी. गुप्ता सहित सभी यूपीएससी प्रभारी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page