Share

हैलो बीकानेर। आज जैन पी.जी. कॉलेज के एनएसयूआई जिला महासचिव रितेश सेवग एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मदन सियाग के नेतृत्व में एक आंदोलन किया गया जिसमें कॉलेज की सभी समस्याओं को लेकर पांच दिन पहले कॉलेज के प्रधानाचार्य महोदय को ज्ञापन दिया और 5 दिन की चेतावनी दी। लेकिन आज दिनांक तक इस मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, इसलिए अगर हमारी मांगे पूरी नहीं मानी गई तो हम इसे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और कॉलेज प्रशान की ईट से ईट बजा देगें।

कैमरा मैन – राजेश छंगाणी

एनएसयूआई छात्रों द्वारा मांगी गई है मांगे ….

१. लगातार फीस में जो वृद्धी की जा रही है उसे रोका जाए

२. पुस्तकालय में शिक्षक नहीं होने से छात्रों को पुस्तके लेने हो रही है परेशानी

३. छात्रों के लिए पीने के पानी की समस्या का तुरंत निवारण हो

४. खेल मैदान को पड़ी गंदगी की सफाई हो

५. वाहन पार्किग की व्यवस्था में सुधार हो

इस आंदोलन में यूटथ लीडर मेक्स नायक, यूथ लीडर जेठाराम सियाग, पूर्व सचिव सौरभ बैद, पूर्व महासचिव गगन बोथरा, छात्र हितेषी संगम चौपड़ा, लछमण गहलोत, राम किशोर बिश्नोई आदि की अहम भुमिका रही।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page