Share

बीकानेर hellobikaner.com पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति के द्वारा तीसरा राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप 2020 एक जनवरी से 10 जनवरी तक पुष्करणा स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला दुधिया रोशनी में खेला जायेगा। आज स्थानीय नत्थुसर गेट स्थित दर्शन भैरु मंदिर में इस क्रिकेट प्रतियोगिता में होने वाले मैचों की टाई निकाली गई एवं विजेता और उपविजेता को मिलने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 हजार रुपए एवं उप विजेता टीम को 11000 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कन्हैयालाल कल्ला, महेन्द्र व्यास, दिलिप जोशी, भंवर पुरोहित, राजकुमार किराडु, महेश ओझा, साहिल बोड़ा एवं किसन ओझा आदि उपस्थित रहें। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को माला पहनाकर की। इस आयोजन में बीकानेर व राजस्थान के अन्य राज्यों से पुष्करणा समाज की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही है।

आज के कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के दुर्गादास छंगाणी (पार्षद वार्ड 58), राकेश देरासरी, बलि देरासरी, पुखराज भादाणी, विराट सागर, जय नारायण देरासरी एवं इस प्रतियोगिता में खेलने वाली सभी टीमों के कप्ताल मौजूद रहें। इस प्रतियोगिता में कुछ 16 टीमें हिस्सा लेगी।

ये टीमें लेगी हिस्सा :- दोस्ती कल्ब, सरदारशहर, लटियाल क्लब, बीजीसी लिटिल चैम्प, साई यंग, आर एम सी, ड्रीम इलेवन, डूंगरगढ़, पुष्करणा एकेडमी, महादेव क्लब, वीरदल, एस एस पी, चितौडग़ढ़, काकड़ा, बीजीसी यंग स्टार, बाबा रामदेव क्लब

About The Author

Share

You cannot copy content of this page