बीकानेर hellobikaner.com रंगकर्मी-साहित्यकार आनंद वि.आचार्य की स्मृति में बुधवार को रंग आनंद नाट्य समारोह का आगाज हुआ। समारोह की शुरुआत स्वर्गीय आनंद वि आचार्य के तेल चित्र पर माला और दिप प्रज्वलन के साथ हुवा। चित्र पर श्रीलाल मोहता, प्रदीप जी भटनागर, केशव गुप्ता और मधु आचार्य ने पुष्प के रूप में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए, दिप प्रज्वलन श्रीलाल मोहता और प्रदीप जी भटनागर ने किया।
संकल्प नाट्य समिति की और से टाउन हाल में समारोह के पहले दिन युनिवर्सल थिएटर अकादमी, जयपुर की ओर से जयवर्धन के लिखे और केशव गुप्ता के निर्देशन में नाटक” दरोगा जी चोरी हो गई” का मंचन किया गया। हास्य व्यंग्य संवादों के साथ नाटक में आम जिन्दगी में व्यक्ति के सामने घटने वाली घटनाओं को सामने रखते हुए।
समय के सच को दिखाया गया। सरकारी बाबू के घर हुई चोरी के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में छोटी छोटी घटनाओं के जरिए समाज में घर कर चुकी निरक्षरता, प्रशासन की उदासीनता, सरकारी व्यवस्था के ढर्रे और मनुष्य को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने की होङ और उससे उपजी विषमताओं को मंच पर साकार किया गया।