Share

हैलो बीकानेर। भारत में त्यौहार चाहे कोई भी हो उसकी महत्वता तब और बढ़ जाती है जब उसी त्यौहार  से जुड़ा संगीत आप को सुनाई देने लगे। आज स्वाधीनता दिवस एवं जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर कुछ ऐसा नजारा बीकानेर के सागर संगीतालय छाया हुआ रहा। स्वाधीनता दिवस एवं जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर सागर संगीतालय, बीकानेर में देशभक्ति गीतों एवं श्रीकृष्‍ण के भजनों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगीतालय के संचालक रफीक सागर एवं संगीत शिक्षा प्राप्‍त कर रहे छात्रों द्वारा एक से बढकर एक गीतों व भजनों की प्रस्‍तुतियॉं दी गई। कार्यक्रम का माहौल तब और भक्तिमय हो गया जब रफीक सागर का लिखा वो सुपरहिट भजन “सपने में सखी” जिसे आप और हम ने फिल्म क्षत्रिय में सुना था यह भजन रफीक सागर ने कार्यक्रम में पधारे गणमान्य जानो की फरमाइश पर सुनाया।

 

 

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि भारतीय ब्राहम्‍ण महासभा के उप प्रदेशाध्‍यक्ष विनोद व्‍यास थे एवं अध्यक्षता व्‍याख्‍याता आनन्‍द व्‍यास ने की। गणेश वंदना से प्रारम्‍भ किये गए इस कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों निखिल पारीक, चेतन्‍य सहल और मुकुंद पुरोहित की मनमोहक प्रस्‍तुतियों के बाद रामदेव कलवाणी, रवि चौधरी, वैभव पारीक, निशार अहमद, राजकंवर, मोईन खान, मेघराज व्‍यास एवं दिनेश नाथ द्वारा देशभक्ति एवं कृष्‍ण भजनों की प्रस्‍तुतियों से पूरा माहौल देशभक्ति, सदभावना एवं कृष्णमयी हो गया। तबले व ढोलक पर संगत नवल श्रीमाली एवं सद्धाम हुसैन ने दी। कार्यक्रम का संचालन विजय व्‍यास ने किया। कार्यक्रम में समस्त संगीतालय परिवार के साथ साथ अभिभावक एवं सदभावना समूह, बीकानेर के सदस्‍य मौजूद रहे। संगीतालय के संचालक रफीक सागर ने आये हुए आगन्‍तुकों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। फोटो व वीडियो : राहुल व्यास 

 

โพสต์โดย Rajesh K Ojha บน 15 สิงหาคม 2017

โพสต์โดย HELLO BIKANER บน 15 สิงหาคม 2017

About The Author

Share

You cannot copy content of this page