बीकानेर hellobikaner.com सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर आये दिन लोगों को के कुछ न कुछ गलत होता आ रहा है। किसी का अकाउंट हैक कर पैसे मांगे जा रहे है तो किसी की वाट्सएप डीपी लगाकर उनके परिचित से रूपये की मांग की जाती है। बीकानेर में भी ऐसे कई मामले सामने आये है।
वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने का एक और मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मामला पूर्बियों का मौहल्ला हेड ऑफिस के पास रहने वाले अमित कुमार पुत्र रामकुमार ने दर्ज करवाया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर को उसके वाट्सएप पर इस 1 (705) 710-8092 से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने फिरौती की मांग की तथा पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच राजेंद्र कुमार उनि कर रहे है।
https://hellobikaner.com/news-circle-the-dream-of-crores-of-indians-is-broken-but-who-is-responsible-for-this-shameful-defeat/