बीकानेर। जाने माने वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ आर. के. सुतार के वास्तु सम्बन्धी परामर्श अब ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रविवार को सुतार के पिता अपने समय के जाने-माने कॉन्ट्रेक्टर सुगनाराम कुलरिया ने divyavastu.com का लोकार्पण किया।
इस वेबसाइट के कंटेंट को दुनियां की 109 भाषाओं में अनुदित किया जा सकेगा।
बीकानेर में 09 के बाद अब आए 35 कोरोना पॉजिटिव केस सामने
सुतार ने बताया की वेबसाइट पर वास्तु संबंधी आलेख, वीडियोज, पॉडकास्ट, केस स्टडीज, वास्तु टिप्स इत्यादि उपलब्ध रहेंगे, जिसे एक क्लिक पर खोजा जा सकेगा। साथ ही शहीदों के परिजनों, सामाजिक व धार्मिक स्थलों और सरकारी भवनों को निःशुल्क परामर्श भी इस वेबसाइट के माध्यम से दिये जाने का संकल्प आर.के.सुतार ने दोहराया है।
विगत 24 वर्षों से वास्तु परामर्श दे रहे आर के सुतार ने इस अवसर पर बताया कि भारतीय वास्तुशास्त्र की कीर्ति और वैज्ञानिकता को विश्वभर में स्थापित करने के प्रयासों में बीकानेर का योगदान होना प्रसन्नता और संतोष का विषय है।