बीकानेर hellobikaner.com राजीव यूथ क्लब एवं कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान् में घर-घर स्वास्थ्य जांच अभियान का दूसरा चरण सोमवार को प्रारम्भ हुआ। इस दौरान विश्वकर्मा गेट के अंदर काली मंदिर के पास आमजन के स्वास्थ्य की जांच की गई। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना बेहद जरूरी है।
आमजन में इसके प्रति जागरुकता हो, साथ ही कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित की जा सके, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस दौरान दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने पल्स आॅक्सीमीटर से आॅक्सीजन लेवल और थर्मल स्केनर से शरीर के तापमान की जांच की। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक घर में पम्फलेट्स वितरित किए गए।
इस पर शहर की सभी डिसपेंसरियों के प्रभारी एवं वहां कार्यरत कार्मिकों के नाम एवं मोबाइल नंबर संकलित किए गए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर सीधे संपर्क किया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।