बीकानेर hellobikaner.com तमिलनाडू राजस्थानी ब्राह्मण महासंघ और जगदेश्वर विद्यासागर शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान् में रविवार को चेन्नई के ओसवाल गार्डन में शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी हीरालाल हर्ष एवं उनकी धर्मपत्नी श्यामा हर्ष का नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के चेयरमैन बृजगोपाल आचार्य ने कहा कि भल्ला फाउण्डेशन में विभिन्न दायित्वों को संभालते हुए हर्ष, पिछले तीन दशकों से रूणिचा पैदल यात्रियों की सेवा सुश्रुषा में सक्रिय हैं। उनका यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। ऐसे संस्कार, पूर्वजों की प्रेरणा से मिलते हैं।
संस्था के जमनादास सेवग ने कहा कि आज के दौर में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले बहुत कम लोग हैं। इस पथ पर चलने वाले लोगों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे वेद-पुराण जीव मात्र के प्रति दयाभाव रखने की सीख देते हैं। हर्ष द्वारा इस दिशा में किया गया कार्य अनुकरणीय है।
बीकानेर : इस तारीख को रहेगी सूर्य सप्तमी, निकलेगी सूर्यभगवान की सवारी
हीरालाल हर्ष ने कहा कि घर से बाहर अपने लोगों द्वारा मिला सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय है। ऐसे सम्मान, जिम्मेदारियों को बढ़ाते हैं और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पर पर उन्हें सदैव प्रत्येक वर्ग का सहयोग मिलता रहा है। इस अवसर पर विजय लक्ष्मी आचार्य, अखिलेश व्यास, अरुण अग्रवाल, रुचि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।