shaym sharma

shaym sharma

Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर मूल के वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा का निधन आज जयपुर में हो गया। वे कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान( जार) ने वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है। शर्मा का गुरूवार को जयपुर में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे।

 

जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि शर्मा खुशमिजाज व जिन्दादिल इंसान थे। उनकी लेखनी में परिवक्वता थी। एनयूजेआई सदस्य व जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने कहा कि मूलतः बीकानेर के निवासी शर्मा ने राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, थार अधिकार समेत अनेक समाचार पत्रों में सेवाएं दी। बीकानेर के सभी पत्रकारों ने गहरा दुःख व्यक्त किया।

उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। जार के महासचिव अजीज भुट्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  लक्ष्मण राघव, मोहम्मद अली पठान,उपाध्यक्ष विक्रम जागरवाल,विभिन्न सदस्यों, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी शर्मा के निधन पर अपनीं संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

श्याम शर्मा का इस तरह जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । ईश्वर श्याम जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । ओम शांति । नमन।

पत्रकार श्याम शर्मा का निधन- पत्रकारिता एवं बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

बीकानेर hellobikaner.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के यहा (डी.आई.पी.आर.) जन सम्पर्क सलाहकार के रूप में कार्यरत श्याम शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि बीकानेर के मूल निवासी श्याम शर्मा ने पत्रकारिता एवं जनसम्पर्क को उच्च आयाम प्रदान किए। शर्मा न केवल राजनीतिक वरन सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ रहे। शर्मा का व्यक्तित्व सदैव सौभ्य एवं मिलनसारिता का रहा। उनकी पत्रकारिता में बीकानेर से जुड़ाव सदैव प्रखर रूप में प्रकट हुआ है। शर्मा का अचानक यूँ चले जाना न केवल राजस्थान की पत्रकारिता वरन बीकानेर के प्रबुद्ध वर्ग के लिए भी अपूरणीय क्षति है।

भाटी ने परमपिता परमेश्वर से स्व. श्याम शर्मा की आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page