hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in  नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल में आयोजित विशेष सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्तर के समापन अवसर की अध्यक्षता करते हुए 6 नं. डिस्पेन्सरी की चिकित्सा अधिकारी डॉ. बेनजीर अली ने आह्वान किया कि आप हमारा सहयोग करें, हम आपका सहयोग करेंगे। तभी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से हम लोग बच सकते हैं। सभी शिविरार्थियों को डॉ बेनजीर अली ने प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया।

इससे पूर्व शाला के छात्र/छात्राओं ने मुरलीधर व्यास नगर स्थित झुग्गी झोपड़ियों व आस-पास के क्षेत्रांे में श्रम दान किया व लोगों को साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया। शिविरार्थियों द्वारा एक जगह कचरा इकट्ठा कर उसे जलाया गया। इसी दौरान झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व वृद्धों को पहनने योग्य गर्म वस्त्र दिए, उन्हें मास्क व सैनेटाईजर वितरित किए साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए व उनके अभिभावकों को इन्हें पढाने के लिए प्रेरित किया। गर्म वस्त्र वितरण में गौतम स्वामी, हर्षवर्धन ओझा, हिमांशु छंगाणी, नौरंग व्यास, वैभव व्यास, हर्षिता शर्मा, किरण विश्नोई आदि का विशेष सहयोग रहा।

शिविर के समापन दिवस का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा वंदना व सूक्ष्म व्यायाम के साथ हुआ तथा छात्र/छात्राओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में बीकानेर के अनाम शहीद व कोविड अप्रोपिएट बिहेवियर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया तत्पश्चात् छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेल खेले जिसमें प्रमुख खो-खो, लंगड़ीटांग, पकड़म पकड़ाई, चैन तोड़ना, जंजीर बनाना और लुकम छुपाई जैसे अनेक लोक परम्परागत खेल शामिल थे, जिसमें बच्चों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया।

शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने छात्र/छात्राओं से चर्चा में समझाया कि जीवन को कैसे जीना है यह शिविर हमें सिखाता है शिविर हमें स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर व रोजगारोन्मुखी शिक्षा की ओर अग्रसर करता है।

समापन अवसर पर शिविर प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने सात दिवसीय कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि शाला में यह प्रथम रा.से.यो का शिविर था जिसको पूर्ण प्रयास करके उसके उद्देश्यों के अनुरूप संचालित करने का प्रयास रहा। अंत में सभी छात्र/छात्राओं व आगन्तुकों के भोजन के पश्चात् राष्ट्रगान गाकर शिविर समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन महावीर स्वामी ने किया व आगन्तुकों का सम्मान व आभार सह शिविर प्रभारी आशीष रंगा ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page