hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com सोमवार की शाम तक क्वॉरेंटाइन में रहकर स्वस्थ होकर रवाना होते हुए लोगो के लिए खुशी का दिन था जब वे स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए। हंशा गेस्ट हाउस में चिकित्सकों के सलाह पर क्वॉरेंटाइन रहे पांच 5 लोगों को जिला कलेक्टर बीकानेर कुमार पाल गौतम जब स्वस्थ होने के बाद शुभकामना पत्र सौंपा तो उनकी खुशियां सातवें आसमान पर थी खुशी के पलों में वे कभी शुभकामना पत्र तो कभी जिला कलेक्टर को देख रहे थे।

रमजान के पाक महीने में उनके लिए अल्लाह ताला ने जो रहम की वर्षा उन पर की उससे अभिभूत नजर आ रहे थे उन्होंने कहा की यह उनके रहम का ही फल है कि वे इस संकट से निकलकर घर की ओर जा रहे हैं जिला कलेक्टर ने उनको शुभकामनाएं देने के साथ-साथ कहा कि वे घर पर भी पूरी तरह से ध्यान रखें आसपास के लोगों को भी इसके बारे में सचेत करें साथ ही उनको बताएं कि घरों पर रहे ताकि अपने साथ दूसरों को भी हम स्वस्थ रख सकें।

बीकानेर : जेएनवीसी थाना क्षेत्र के एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू, आदेश जारी

’आभार’ गाड़ी में बैठते समय वे दिल से चिकित्सकों को और उनकी सेवा में लगे लोगों के प्रति हाथ जोड़कर अभिवादन कर आभार प्रकट कर रहे थे। बच्चों को तो पता था कि गाडी में घर जाना है तो जैसे ही जिला कलक्टर ने गाडी में बैठने का इशारा किया तो पलक जपकते ही छोटे बच्चे गाडी में जाकर बैठ गए। उनका चेहरा बीमारी ओर ठीक होने की कहानी स्वतः ही कह रहा था।

प्रवासी श्रमिकों के किराये का भुगतान रेलवे को राज्य सरकार करेगी : मुख्यमंत्री गहलोत

’दोहरी खुशी जीती जंग’ हंशा गेस्ट हाउस में वह क्षण बहुत ही भावुक और खुशियों से लबरेज था जब एक माँ अपने 11 महीने के बच्चे को ठीक होने के बाद गोद में उठाकर खुशी से फूली नहीं समा रही थी। उनका उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी अपने आप को सबसे खुशनसीब माँ मान रही थी जो इस जंग को जीतकर अपने बच्चे को घर लेकर जा रही थी। यह माॅं ओर बेटे दोनों कोरोना से जंग जीतकर आज वापस अपने घर पहुंच गए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page