hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com आज मंगलवार दोपहर श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में एक हैरतअंगेज भौगोलिक घटना की पुनरावर्ति हुई है। रेलवे पटरियों के पास कस्बे के पश्चिम में अचानक एक खेत में मिट्टी धंसने लगी और लगातार धंसना जारी है यहां अभी तक करीब 20 गुना 20 फीट गहरा गढ्ढा हो गया।

लगातार मिट्टी अपने आप ही जमीन में धंसती चली जा रही है। खेत मालिक इस वाकये से दहशत में है और आसपास के खेतों के मालिक भी मौके पर पहुंच कर देख रहे है।। हालांकि कोई पास नहीं जा रहा है और दूर दूर से इसे देख कर अलग अलग बात कह रहे है।

करीब तीन साल पहले भी यहां मिट्टी धंसने से करीब 100 गुना 100 फीट का बड़ा गढ्ढा हुआ था परन्तु खेत मालिक ने इसे मिट्टी डलवा कर भरवा दिया था। अब वापस उसी जगह मिट्टी धंसने से लोगो में दहशत का माहौल हो रहा है। ये क्यों हो रहा है इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नही है परन्तु जानकारों का कहना है कि भूगर्भिक किसी हलचल के कारण संभवत ये हुआ होगा।

फिलहाल पटवारी शंकर लाल जाखड़ मौके पर पंहुचे है। तीन वर्ष पूर्व जब ऐसा ही हुआ था तब भी अफवाहें तो चली थी परन्तु कुछ नतीजा सामने नहीं आया था आज पुन इस घटना ने तरह तरह की अफवाहों को जन्म दे दिया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page