Share

नहीं दिखे एक भी झोला छाप डाॅक्टर

बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जिले में एक भी झोला छाप डाॅक्टर नजर नहीं आना चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे झोला छाप डाॅक्टरों के खिलाफ मंगलवार से विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़े और नियमों के तहत इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर ऐसे नीम हकीम, झोला छाप डाॅक्टरों की काफी शिकायतें मिल रही है ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौतम ने इस सम्बंध में सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में पुलिस, प्रशासन का सहयोग लें और सख्ती से इन्हें रोकें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में ड्रग इंस्पेक्टरों को सक्रिय करवा कर दवाओं की दुकान पर नशीली दवाओं की बिक्री पर प्रभावी रोक लगावाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

यह भी पढ़े : 

बीकानेर : सेवानिवृत प्रधानाचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी रामदास ओझा का निधन

About The Author

Share

You cannot copy content of this page