बीकानेर/ कोलायत hellobikaner.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु गत दिनो अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति कोलायत, बज्जू एवं नगर पालिका क्षेत्र देशनोक में उपखण्ड अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के साथ की गई बैठक में लिये गये निर्णयों एवं दिये गये निर्देशो का त्वरित एवं प्रभावी असर देखने में आया है।
भाटी ने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोलायत एवं बज्जू तथा बीकानेर पंचायत समिति अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के बचाव कार्यो का नोडल अधिकारी सम्बंधित क्षेत्र के विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी व भौम सिंह इन्दा को नियुक्त कर क्षेत्र में तत्काल सुरक्षा एवं राहत कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये थे, जिसकी अविलम्ब पालना प्रारम्भ होने से कोलायत-बज्जू क्षेत्र की 48 ग्राम पंचायत, देशनोक नगर पालिका क्षेत्र तथा बीकानेर के अन्तर्गत 9 ग्राम पंचायतो के सम्पूर्ण क्षेत्र में अब तक सोडियम हाइपोक्लोराईट का छिड़काव, मास्क एवं सेनेटाईजर वितरण का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है, साथ ही प्रशासन द्वारा भामाशाहो एवं विभिन्न संगठनो की मदद से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र का कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति भोजन, दवा-पानी से महरूम न रहे, मंत्री भाटी स्वयं इस सम्बंध में प्रतिदिन प्रशासन से दूरभाष पर रिपोर्ट ले रहे है।
गौरतलब है कि, कोरोना महामारी से हुये लाॅक डाउन एवं कार्यबन्दी से आमजन को हो रही समस्या से राहत दिलवाने हेतु मंत्री भाटी ने निजी स्तर पर भी एक सहायता केन्द्र प्रारम्भ कर रखा है, जिसमें उनके सहयोगी रात-दिन आमजन के सहयोग हेतु सक्रिय है तथा आमजन एवं प्रशासन के बीच समन्वय का कार्य भी कर रहें है, साथ ही क्षेत्र के व्यापारी, भामाशाह एवं खनन व्यवसायियों को प्रेरित कर जरूरतमंद के लिये हर आवश्यक सुविधा भी जुटा रहे है। भाटी ने अपने विधायक कोष से 1 लाख रूपये के मास्क, सेनेटाईजर वितरण के साथ-साथ बचाव कार्यो हेतु 25 लाख की राशि भी स्वीकृति की है।
बीकानेर प्रवासी राधाकृष्ण दमानी ने विभिन्न राज्यों की सहायता कोष मे कुल 210 करोड़ रुपये दिए, 155 करोड़…
इस सम्बंध में कोलायत विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री भाटी के निर्देश पर क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में मास्क, सेनेटाईजर के साथ-साथ 7 हजार लीटर सोडियम हाईपोक्लोराइट वितरित किया गया है, जिसे पानी के साथ मिलाकर हजारो लीटर घोल तैयार कर प्रत्येक ग्राम के सार्वजनिक स्थानो, भवनों, मार्गो पर राज्य कर्मचारियों जैसे ग्राम विकास अधिकारी, शिक्षक, चिकित्साकर्मी, पंचायत सहयोगी आदि का दल बनाकर क्षेत्र की समस्त 48 ग्राम पंचायत एवं 243 राजस्व ग्रामों में छिड़काव सम्पन्न किया जा चुका है, लाॅक डाउन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जा रही है, तथा बाहर से आये व्यक्तियों की पूर्ण स्क्रीनिंग एवं आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
बीकानेर विकास अधिकारी भौम सिंह इंदा ने भी बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायते जो उनके अधिनस्थ आती है एवं देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में भी मास्क, सेनेटाईजर वितरण के साथ-साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा दिया गया है। मंत्री भाटी ने प्रशासन को पुनः निर्देशित किया है की क्षेत्रवासियों के कोरोना से बचाव हेतु हर संभव कदम उठाये तथा पूर्ण मुस्तैदी से लाॅक डाउन की पालना सुनिश्चित करावें।