हैलो बीकानेर। कृष्ण पक्ष आसोज अष्टमी बुधवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से बेनीसर बारी बाहर श्री महालक्ष्मी मन्दिर में माता महालक्ष्मी जी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में रंगीन लाइटों की सजावट की गई एवम निज मंदिर में वैष्णोदेवी गुफा का स्वरूप देकर सजावट की गई। सुबह 11 बजे क्षेत्रपाल कोंडाणा भैरव और विचित्र हनुमान जी की मनमोहक अंगी कर पूजा अर्चना की गई इसके बाद निज मन्दिर में महालक्ष्मी माता का अभिषेक किया गया।
आचार्य नरेंद्र श्रीमाली के सानिध्य में युवा प्रकोष्ठ के तेजेस,अनिल,कमल आदि ने इस महाभिषेक को सम्पन्न किया।
शाम 6 बजे से पंडित मनोज,पंडित रविशंकर, पंडित राहुल व पंडित नरेंद्र द्वारा कमलाष्टकम, सप्तशती के पाठ किये गए।मुख्य यजमान भंवरलाल दवे एवं परिवार द्वारा महालक्ष्मी जी का अभिषेक किया गया।
रात्री 9 बजे विशेष सत्र में पहले समाज की महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी ने कार्यकारणी के गठन की घोषणा की एवं नए सदस्यों का परिचय करवाया। आगामी नवरात्री में डांडिया रास एवम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोलायत मेले पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन मनाने की घोषणा की।
इसके बाद समाज अध्यक्ष श्याम श्रीमाली ने वार्षिक गतिविधियों की जानकारी रखी,एवम दिसम्बर -जनवरी माह में बीकानेर समाज का सम्मेलन रखने का प्रस्ताव रखा।प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की शिक्षा,खेल व विशिष्ट क्षेत्र की 23 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. संजू श्रीमाली(लेखन),डॉ. राजेन्द्र एवम डॉ प्रियंका श्रीमाली को राष्ट्रीय एवं विदेश में शैक्षणिक प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ संजू श्रीमाली ने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से ही आदर्श समाज की कल्पना की जा सकती है।
सामाजिक क्षेत्र में सेवा का विशिष्ट सम्मान श्रीमती रामकंवर धर्मपत्नी स्व.रामकुमार जी श्रीमाली को उनकी 45 वर्षों से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सेवा के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य पंडित जतनलाल जी ने की,विशेष अतिथि श्रीमती कमला देवी थे।
रात्रि 12 महाआरती की गई तथा प्रसाद वितरण के साथ समारोह संम्पन्न हुआ।