बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। बीकानेर के किराडू बगेची में शनिवार को पुष्करणा समाज के युवक – युवती परिचय सम्मलेन में बीकानेर के कई गणमान्य जन पहुचे आयोजको ने बताया की इस युवक – युवती परिचय सम्मलेन में पुरे भारत से लगभग 325 के आस पास फॉर्म आये गए। जनार्दन कल्ला, लाल बाबा, महेश व्यास, राजेश चुरा, श्रीगोपाल कूड पुरोहित , रामकिशन आचार्य, मक्खन लाल व्यास, नन्द किशोर पुरोहित, चुरू सेवन स्टार के प्रधान संपादक मदन मोहन आचार्य आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे।
महेश व्यास ने कहा की समाज के लोगो को एक दुसरे की बुराई करना बंद करना होगा, समाज में एक दुसरे की टांग खीचना बंद करना होगा तभी समाज उच्चइयो पर जायेगा, जिस समाज के लोग हिंदुस्तान में जगह जगह अपनी छाप छोड़ रहे है …..
बीकानेर : पुष्करणा युवक – युवती परिचय सम्मेलन 2019
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಜನವರಿ 12, 2019
लाल बाबा ने कहा की हमारे 16 संस्कार में एक संस्कार है पाणिग्रहण संस्कार उसकी हमने धज्जियां उड़ा दी उस संस्कार में हमने दहेज़ प्रथा को इतना बढ़ावा दे दिया लड़की इतने कुंठित हो जाती है की वो अपने माँ बाप के कर्ज से दबी अपने सास ससुर को बदुआ देती रहती है। लाल बाबा ने कहा …. video by : Raja Joshi